सोमवार, 14 जनवरी 2013


यही है उत्तराखंड में  ई शाशन की दुर्दुशा  

आखिर कब चालू होंगे उत्तराखंड के कॉमन सर्विस सेण्टर 

रास्ट्रीय ई  साशन के अन्तरगत पुरे देस मैं कॉमन सर्विस सेण्टर का विकास किया जाना है ! इस हेतु पुरे देस में एक लाख के लगभग कॉमन सर्विस सेण्टर बनने हैं जो पूर्णतया इन्टरनेट सुविधा युक्त हों तथा इनसे ग्रामीण  एरिया मैं रहने वाले लोगो को जन सुविधा केंद्र के माध्यम से सरकारी एवं निजी सुविधा देने के लिय ग्रामीण स्तर के उधमी की नियूक्ति की गई ! उत्तराखंड राज्य मैं भी इस हेतु एक सर्विस सेण्टर एजेंसी को चुना गया ! भारत की नामचीन कंपनी रिलायंस को उत्तराखंड में काम सोंपा गया ! रिलायंस  ने अपने प्रोफेशनल्स को इस काम मैं लगाए ! उन्होंने कंपनी की पालिसी के मुताबिक  मार्केटिंग की तथा लोगो को बताया गया कि एक माह  के अन्दर अनेक सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया जायेगा ! इस हेतु रिलायंस ने सर्विस उपलब्ध कराने के एवज में 11030/- रूपये का ड्राफ्ट RCIL लखनऊ में payable हो का उत्तराखंड के हर एक vle से लिया गया ! अगर कुछ ने रिसीविंग माँगी तो उनको कुछ न देकर सिर्फ टालते रहे ! खेर लोगो ने सब्र किया क्योंकि उन्हें लगा कि रिलायंस बहुत बड़ी कंपनी है ! ये सब चलता रहा क्योकि उम्मीद थी कि कॉमन सर्विस सेण्टर जल्दी चालू हो जायँगे ! लेकिन कुछ नही हासिल हुआ 2009 से इंतजार ही करते रह गये ! रिलायंस भी देखी केंद्र भी देखा उत्तराखंड में बीजेपी भी देखी ! अब उत्तराखंड में कांग्रेस भी देख रहे हैं !


2 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तराखंड में रिलायंस द्वारा वी एल ई को पेन कार्ड बनाने के लिये सुविधा तो दी लेकिन ये सुविधा नाम मात्र है क्योंकि 93 रूपये वी एल ई को देने हैं और ग्राहक से 96 रूपये लेने हैं जिसमें वी एल ई को पेन फॉर्म को कुरिएर या स्पीड पोस्ट भी करना है तो आप बताईये की वी एल ई को रिलायंस कितनी सुविधा दे रहा है? क्या वी एल ई कुछ कमा पायेगा? सोचिये वी एल ई से रिलायंस धोखा नहीं कर रहा है ?
    एक बात की ओर आपका ध्यान और खीचना चाहता हूँ सरकार ने UTI से जो करार किया था उसके अनुसार UTI वी एल ई को प्रति पेन कार्ड 7 रूपये देगा क्या ये बात आप को पता है नहीं ना? इस 7 रूपये का क्या हुवा? किसको मिला ये 7 रूपया? इसका जबाब है किसी के पास ......................
    लेकिन आप अगर वी एल ई के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है उसको रोकने के लिए हम सब को एक होना पड़ेगा क्योंकि अभी तो सुरुवात है आगे तो और लडाई है .......................
    आपका अपना एक वी एल ई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Dear VLE's Thanks for Comments
      सर्वप्रथम यह कहना है कि रिलायंस एक निजी कंपनी है और vle के लिए एजेंसी का कार्य कर रही है क्योंकि पैसे सबकी जरुरत है इसलिये यह आवस्यक है कि PAN कार्ड्स पर रिलायंस का भी प्रॉफिट में शेयर हो रही बात ग्राहक से 9 6 रुपए लेने की तो आप ये सार्विस नहीं दे सकते आप सर्विस चार्ज के लिये ग्राहक से 1 5 0 रूपए से 2 0 0 रुपए तक ले सकते है यह आपका हक़ है यहाँ पर आपकी यह बात सही है कि रिलायंस को अपना प्रोफिट कम चार्ज करना होगा यानि 1 रुपए या 2 रूपए से अधिक नहीं लेना चाहिए एक बात और कहने को है कि प्लीज अपना नाम लिखने मे संकोच न करें क्योंकि हमारा संघर्ष अपने लिये काम है जिससे हम सब मिलकर CSC को एक पहचान दिला सकें

      हटाएं